Mid day news झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत तरहसी प्रखंड की सेलारी पंचायत के छेचानी मध्य विद्यालय में मिड डे मिल पकाए जाने के दौरान 24 नवंबर को मिड डे मिल बनाए जाने के बाद चावल का गर्म पानी (माड़) खुले टब में रख दिया गया था।
पास ही में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने आई दो बच्चियां, जो कि आपस में बहनें थीं, खेलते हुए स्कूल के मैदान में रखे गर्म माड़ के टब में गिर गईं।
दोनों को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया। जिसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया।
जिला प्रशासन द्वारा इनके इलाज के लिए 50 हजार रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की गई थी। लेकिन कई कोशिशों के बाद भी डॉक्टर्स उन्हें नहीं बचा पाए।
प्रारंभिक जांच के अनुसार विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही की वजह से ये दुर्घटना हुई है। मामले में ऐक्शन लेते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी परमेश्वर साव ने स्कूल की सचिव सह प्रधानाध्यापिका उमा देवी को पद से हटा दिया गया है। साथ ही मिड डे मिल की संयोजिका शोभा देवी और रसोईया कालो देवी एवं सविता देवी को कार्य मुक्त कर दिया है।