Jpsc News झारखंड में नियुक्ति वर्ष भले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2022 में बताया था। लेकिन जिस तरह से जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा लगातार नियुक्ति हेतु प्रक्रिया जारी कर रहे हैं। नीति वर्ष 2023 ही होने वाला है।
इसी संबंध में झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके रांची अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में विभिन्न शैक्षणिक पदों पर नियमित एवं बैकलॉग नियुक्ति के संबंध में आवश्यक सूचना जारी कर दिया है।
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके रांची अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न विषयों की नामांकित शैक्षणिक पदों पर नियमित एवं ब्लॉक नियुक्ति हेतु इच्छुक एवं आधारी भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र पर आमंत्रित करने हेतु विज्ञापन जारी किया है।
महाविद्यालयों में कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय रांची उद्यान महाविद्यालय खूंटपानी चाईबासा कृषि महाविद्यालय गढ़वा तिलकामांझी कृषि महाविद्यालय गोंडा रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय देवघर मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय गुमला 7 पद 37 पद 24 पद 6 पद की नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की मांग किया गया है।
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 अप्रैल 2023 से लेकर 14 मई 2023 तक है।
वहीं ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 14 मई 2023 समय अपराहन 11:45 बजे तक ही है।
परीक्षा भुगतान करने की अंतिम तिथि दिनांक 16 मई 2000 समय अपराहन 11:45 बजे तक है ।
हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 समय अपराहन 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है।
अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 15 अप्रैल 2010 को अपलोड किए जाने वाले विस्तृत विज्ञापन ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु आवश्यक एवं विस्तृत निर्देश को भली-भांति अध्ययन करने की निर्देश जारी किया गया है।
विज्ञापन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोग के हेल्पलाइन नंबर 91 9431 336 एवं 89431 14 उन्नीस का दिवस में पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 5:30 बजे तक संपर्क करने की सुविधा दी गई है वेबसाइट jpsc.gov.in पर भी उपलब्ध है