JPSC करेगा University assistant professor, + 2 principal व अन्य की नियुक्ति

0 minutes, 8 seconds Read

JPSC recruitment राज्य के  विश्वविद्यालय कॉलेज और स्कूलों में बहुत जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसर लेक्चरर और प्रिंसिपल की नियुक्ति की जाएगी। इसी तरह स्वास्थ्य नगर विकास और उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग में भी लेक्चरर असिस्टेंट इंजीनियर और डेंटिस्ट की नियुक्ति होगी। यह सारी नियुक्तियां झारखंड लोक सेवा आयोग JPSC के द्वारा किया जाएगा। स्कूल प्रिंसिपल की नियुक्ति को छोड़ बाकी सभी नियुक्ति के लिए जेपीएससी इंटरव्यू की तिथि जारी कर दी है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 223 लेक्चरर के लिए 30 असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 63 और डेंटिस्ट के लिए 38 पदों की नियुक्ति शामिल है। इन सभी नियुक्तियों के लिए वर्ष 2016 18 19 और 2022 में विज्ञापन जारी हुआ था। झारखंड राज्य के 59 प्लस 2 स्कूलों में भी प्रिंसिपल के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति होगी।

Assistant professor की नियुक्ति कितनी होगी

JPSC के विज्ञापन संख्या 4 2018 के तहत राज के भिन्न-भिन्न यूनिवर्सिटी में 223 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति होनी है। आयोग ने विभिन्न विषयों के इंटरव्यू की तिथि जारी की है। साक्षात्कार जनवरी में 2 दिन फरवरी-मार्च में ली जाएगी।

Whatsapp Group
See also  JAC की तैयारी हो गई पूरी, विद्यार्थी कितने हैं तैयार !

किन विषयों में कितने नियुक्ति इंटरव्यू की तिथि

जियोलॉजी के 14 पदों के लिए 28 जनवरी को , खोरठा के 14 पदों के लिए 31 जनवरी को, अंग्रेजी के 34 पदों के लिए 1– 2 फरवरी को , हिस्ट्री के 28 पदों के लिए 16-17 फरवरी को, नागपुरी के 4 पदों के लिए 24 फरवरी को, राजनीतिक विज्ञान 34 पदों के लिए 1 मार्च को, हिंदी 31 पदों के लिए 9–10 मार्च को,  उर्दू 20 पदों के लिए 15– 16 मार्च को , अर्थशास्त्र के 45 पदों के लिए 21–22 मार्च को, पंचपड़गानिया के 7 पदों के लिए 27–28 मार्च को साक्षात्कार होनी है।

तकनीकि और शिक्षा विभाग अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेजों में विभिन्न विषयों के 30 लेक्चरर की नियुक्ति की जानी है। इस संबंध में विज्ञापन 4 /2016 का ही है। असैनिक अभियंत्रण सिविल इंजीनियरिंग के 20 और रसायन शास्त्र केमिस्ट्री के 10 पदों में लेक्चर ओं की नियुक्ति होनी है।साथ-साथ केमिस्ट्री पद के लिए 30 फरवरी और सिविल पद के लिए इंटरव्यू 28 फरवरी को तय है।

See also  ktps koderma में मेंटेनेंस और सिविल कार्य कर रहे मजदूरों का बैठक

बात करें नगर विकास एवं आवास विभाग में असिस्टेंट इंजीनियरिंग के कुल 63 पदों की भी नियुक्ति की जानी है। नियुक्ति दोनों विज्ञापनों के तहत की जाएगी 18/2018  विज्ञापन संख्या में 57 पदों के लिए इंटरव्यू 13-14 फरवरी को निर्धारित है।

वहीं 8/ 2019 विज्ञापन संख्या  में 6 पदों के लिए इंटरव्यू 15 फरवरी को सुनिश्चित किया गया है। साथ ही साथ विभाग में डेंटिस्ट के 38 पदों के लिए इंटरव्यू 7– 9 फरवरी तक की जानी है। नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या 2/2019 का भी है।

 

 

 

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *