JSSC CGL पेपर लीक मामले 7 लोगो को भेजा जेल, अभ्यर्थी कर रहे हैं आत्महत्या

0 minutes, 5 seconds Read

JSSC परीक्षा 2023 (जेएसएससी) के प्रश्न पत्र लीक मामले में रांची पुलिस की sit ने बिहार से दो और लोगों को गिरफ्तार किया। जिसे  Sit ने शुक्रवार को होटवार जेल भेज दिया। जेल भेजे गए आरोपियों की पहचान नवादा का सत्येंद्र कुमार और गया के टेकारी का दीनानाथ कुमार शामिल है। इनके पास से sit ने मोबाइल भी बरामद किया है।

मोबाइल में मौजूद कॉल डिटेल्स, चैट एवं अन्य तरह के संदेश की वैज्ञानिक विधि से जांच कराई जाएगी। जिससे और भी कई बड़ी खुलासा हो  सकती है। जिससे अन्य लोग भी टीम के गिरफ्त में आ सकते हैं। दोनों अभ्यर्थियों से रुपए की वसूली करने के बाद लीक प्रश्न पत्र  को रटाते थे और फिर उन्हें परीक्षा केंद्र तक भी लेकर जाने का काम करते थे।

Whatsapp Group

Sit ने अभी तक इस मामले में झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम एवं उसके दो बेटों शहजादा, शहनाज, पटना का राहुल पियूष एवं अभिषेक राज समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

See also  झारखण्ड सरकार की बढ़ी आफत: जाति व आवासीय के 22 लाख आवेदन लंबित

गौरतलब हो कि मामला प्रकाश में आने एवं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रांची के एसएसपी एसएसपी ने एसआईटी का गठन कर चार अलग अलग टीम से जांच कर रही है।

JSSC सीजीएल पेपर लीक से हताश एक युवक ने लगा ली फांसी

चतरा जिले से एक बड़ी ख़बर आ रही है। जहां एक होनहार युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक चतरा के सदर थाना क्षेत्र के हफुआ गांव रहने वाला था। मृतक युवक का पहचान यमुना सिंह के पुत्र रामाधार कुमार सिंह (26) के रूप में हुई है। मृतक के पिता होमगॉर्ड के जवान हैं।

परिजनों ने क्या कहा

मृतक के परिजनों ने बताया कि रामधार एक तेज विद्यार्थी था। पर जेएससी सीजीएल लीक और परीक्षा रद्द होने और नौकरी नहीं मिलने के बाद से ही वह डिप्रेशन में देखा जा रहा था।

See also  JTET की परीक्षा जल्द, JTET परीक्षा की सारी तैयारी पूरी

इसी बीच शुक्रवार शाम को हमलोगों ने उसे उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटकता पाया। सूचना गांव वालों के साथ-साथ पुलिस को भी परिजनों ने दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया गया।

 सेलेक्शन होने के बाद भी नहीं मिली नौकरी

रामाधार कुमार सिंह का नेवी में सेलेक्शन हो गया था। पर अचानक अग्निपथ योजना आने के बाद नियुक्ति ही रद्द कर दी गई। उसके बाद रामाधार ने JSSC CGL की परीक्षा दी थी जिसका पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को ही रद्द कर दिया गया। दोनो घटनाओं से टूट चुका युवक लगातार परेशान रह रहा था और हमेशा डिप्रेशन में रहता था।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *