उड़ान आईएएस अकादमी* के द्वारा JSSC-CGL के रिहर्सल टेस्ट का आयोजन

0 minutes, 4 seconds Read

*प्रेस विज्ञप्ति*

*दिनांक 15 जनवरी 2024*

Whatsapp Group

*रांची*उड़ान आईएएस अकादमी* के द्वारा  14-01-2024 (दिन रविवार) को JSSC-CGL के रिहर्सल टेस्ट का आयोजन किया गया | यह रिहर्सल टेस्ट JSSC आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा के अनुरूप एक दिन में तीन पेपर (पेपर-1 ,पेपर- 2 ,पेपर-3) के प्रारूप के अनुरूप आयोजित किया गया  ।

इस रिहर्सल टेस्ट का आयोजन झारखण्ड के 10 शहरों के साथ, 1 बिहार के पटना सहित कुल 11 शहरों में हुआ इस टेस्ट में बड़ी संख्या में लगभग 10,000 छात्र ने (95 प्रतिशत उपस्थिति के साथ) भाग लिया। टेस्ट के तीनों पालियों का आयोजन सफलतापूर्वक एवं शान्ति पूर्वक ढंग से संपन्न हुआ | इस सफल आयोजन के लिए उड़ान आईएएस के निदेशक अरुण अग्रवाल सर ने सभी अभ्यर्थियों एवं उड़ान आईएएस अकादमी परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी है ……

Share this…
See also  तमाम अटकलों को दरकिनार कर आखिरकार सरयू राय ने ग्रहण कर ली जदयू की सदस्यता

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *