bus accident in kerala ksrtc bus accident केरल के टूरिस्ट बस KSRTC में दुर्घटनाग्रस्त हो गई । 9 लोगों की मौत हो गई मृतकों में 5 विद्यार्थी थे यह बस प्राइवेट बस थी। सूचना केरल के रोड ट्रांसपोर्ट मंत्री एंटोनी राजू के द्वारा बताया गया।
Road Accident in Kerala: केरल के पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में गुरुवार (6 अक्टूबर 2022) को केएसआरटीसी की एक बस के टूरिस्ट बस से टकरा जाने से 9 लोगों की मौत हो गयी और 38 लोग घायल हो गए। पर्यटक बस एर्नाकुलम जिले में बसेलियोस विद्यानिकेतन के छात्रों और शिक्षकों को लेकर ऊटी जा रही थी।
मंत्री ने बताया कि घटना रात के 11:30 बजे बुधवार की है। प्राइवेट बस ने एक कार को पीछे से ओवरटेक करने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घटना के समय दोनों बस रोड से बाहर आ गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई जिसमें 5 विद्यार्थी थे और एक टीचर भी थे।
प्राइवेट बस में 42 स्टूडेंट सवा और 5 टीचर सवार थे। पर्यटक बस जहां बसलियोस विद्यानिकेतन स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को लेकर एर्नाकुलम से ऊटी की ओर जा रही थी, वहीं केएसआरटीसी की बस कोयंबटूर की ओर जा रही थी।
पलक्कड़ जिले की घटना है
राज्य के लोकल सेल्फ गवर्नमेंट मिनिस्टर एमबी राजेश ने हॉस्पिटल का भ्रमण किया। पलक्कड़ जिले में जहां घायल भर्ती हैं 5 की स्थिति बहुत ही सीरियस है बाकी सब अच्छे तंदुरुस्त हैं। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 544 (NH-544) पर हुआ।