डोरंडा थाना क्षेत्र में पुलिस पब्लिक वार्ता का आयोजन

0 minutes, 3 seconds Read

रांची  पुलिस पब्लिक रिपोर्टर द्वारा शनिवार को डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनू यूनाइटेड क्लब बिहारी मंडप मे पुलिस पब्लिक वार्ता का आयोजन किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे डीएसपी हटिया राजा मित्रा, विशेष अतिथि के रूप मे भाजपा प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, डोरंडा थाना प्रभारी लक्ष्मी कांत, एकता ग्रुप के डायरेक्टर सतीश श्रीस्ताव, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी, महावीर मंडल के अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा,समाज सेवी राणा जफर अली आदि मौजूद रहे।

 वार्ता के महत्वपूर्ण बिंदु जिसपर चर्चा हुई

1-पुलिस व पब्लिक के बीच कैसे रिश्तों मे मजबूती लाया जाए।

Whatsapp Group

2-जनता कैसे बिना डर और संकोच के थाने मे अपनी समस्या लेकर पहुंचे।

3-अपराध पर अंकुश कैसे लगाया जाए।

4-युवाओं को नशे से दूर कैसे रखे।

5-लोग आपस मे कैसे मिल जुल कर सभी पर्व त्यौहार मनाए।

कार्यकम में इन महत्वपूर्ण तथ्यों पर विशेष चर्चा की गई

मौके पर मुख्य अतिथि *डीएसपी हटिया राजा कुमार मित्रा* ने पुलिस पब्लिक रिपोर्टर और डोरंडा वासियों का जोहार के साथ स्वागत किया उसके बाद उन्होंने अपने वक्तव्य मे कहा अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है।नशा मुक्त समाज का निर्माण करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। अपराधियों को चिन्हित कर करवाई किया जा रहा है।

वही ऐसे कार्यकम लगातार होने चाहिए ऐसे कार्यक्रम से आपसी भाईचारा बड़ता है साथ ही पुलिस और पब्लिक के बीच दूरी कम होती है। वही विशिष्ट अतिथि *भाजपा प्रदेश मंत्री* *सुबोध सिंह गुड्डू* ने कहा की पुलिस पब्लिक रिपोर्टर जनता और पुलिस के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो समाज मे आपसी भाईचारा बढ़ाने और अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है।साथ ही प्रशासन से ये मांग किया की डोरंडा थाना क्षेत्र के कुछ महत्वपूर्ण जगहों पर टीओपी का निर्माण भी करवाए।

See also  मकर संक्रांति महोत्सव प्रधानखंता ढांगी में शामिल हुए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो

जिससे अपराधियों पर अंकुश लगाने मे पुलिस को आसानी होगी। *डोरंडा थाना प्रभारी* *लक्ष्मीकांत* ने कहा की नशा को दूर करने के प्रति हम अग्रसर है। पुलिस और जनता के बीच आपसी तालमेल एवम सहभागिता बढ़ाने हेतु थाना मे शांति समिति का गठन किया गया है। साथ ही वॉट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमे सूचना का आदान प्रदान प्रभावी एवम स्थाई रूप से होता है ।

साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र के विभिन्न गली मोहल्लों में भी एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा है। रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान चला कर लोगो को यातायात के संबध में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही स्कूल कॉलेजों के पास शक्ति मोबाइल के साथ तालमेल बैठा कर मनचलो एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रख करवाई की जा रही है। *एकता ग्रुप के डायरेक्टर सतीश श्रीवास्तव* ने पुलिस पब्लिक रिपोर्टर टीम को पुलिस पब्लिक वार्ता के शानदार आयोजन और शुरुवात के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।

See also  झारखंड नियोजन नीति बनकर तैयार ,जनवरी में ही होगा लागू

ऐसे कार्यक्रम सभी क्षेत्रों में किए जाने की जरूरत हैं *सेंट्रल मुहर्रम कमिटी* के *मौलाना मनिरुद्दीन* ने कहा की समाज के लिए लोगो को सोचना चाहिए तभी अपराध पर रोक लगेगा। *डोरंडा महावीर मंडल* के अध्यक्ष *संजय पोद्दार* ने कहा की हटिया डीएसपी अपने सभी थाना प्रभारी के साथ मिल कर अपराधियों पर लगातार करवाई कर रहे है।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने डोरंडा थाना क्षेत्र में हो रहे समस्याओं से पुलिस को अवगत कराया और विभिन्न मांगो को पूरा करने की बात कही, भाजपा नेता नजीबुल्लाह खान, डोरंडा महावीर मंडल के पप्पू वर्मा, पूर्व पार्षद कौशल किशोर महली, समाजसेवी शंभू गुप्ता, अफजल आदि ने मंच पर बैठे पुलिस अधिकारियों से सवाल किए जिसका जवाब पुलिस अधिकारियों द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे पुलिस पब्लिक रिपोर्टर के प्रधान प्रधान संपादक मो सरफराज कुरैसी, संपादक मो शाहिद खान, ब्यूरो हेड समीर, ब्यूरो चीफ संदीप कुमार मिश्रा, अमित कुमार वर्मा, वरीय संवाददाता मो इरशाद कुरैशी, प्रियंका सिंह, अनु सिंह, इबरार गद्दी, नबो दत्ता, छायाकार जयप्रकाश जायसवाल, रोहित पांडेय, रवि राम आदि के साथ हिनू यूनाइटेड क्लब बिहारी मंडप के प्रेम श्रीवास्तव, अरविंद उपाध्याय, आलोक रंजन श्रीवास्तव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *