पुलिस की दादागिरी और घूसखोरी किसी से छुपा नहीं है। इसी तरह का मामला जमशेदपुर के साक्षी थाना का आया है जिस पर वर्दी पर बहुत बड़ा दाग लगा है। पुलिस थाने में पदस्थापित 6 एसआई रैंक दरोगा के पुलिस अधिकारियों ने अड्डे से ₹659000 आपस में बांट लिए।
वहीं सरकारी खाता में ₹141000 नगद बरामद को दिखाया।सूत्रों का दावा है कि रकम का हिस्सा नहीं मिलने से एक नाराज एसआई ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक एसपी से कर दिया।
कितने दरोगा आरोपी हैं
एसएसपी जमशेदपुर ने 6 दरोगा पर आरोप की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी जमशेदपुर को जांच के आदेश दिए। मामला है पिछले महीने के 10 जून का पुलिस पुलिस की टीम देर रात तक साकची के राजीव चौक पर एक जुड़े अड्डे पर छापा एक छापामारी करते हैं जिसमें 18 युवक को गिरफ्तार किया जाता है।
इसके बाद सभी आरोपियों को एक कमरे में बंद कर जेब की तलाशी कर सारे पैसे ले लेते हैं। इस दौरान ₹800000 मिले कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस के द्वारा 2000000 रुपए का बरामदगी किया गया है।
आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान सारे लोग कारोबारी के बेटा, संपन्न परिवार के युवक पकड़े गए थे। केवल एक ही व्यक्ति के जेब से 1.5लाख बरामद हुआ था । अन्य लोगों से कहीं अधिक थी इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई पुलिस ने एक कार एक बुलेट और स्कूटी भी किया था भारी दबाव के बावजूद आरोपियों को किया गया जिसमें लोगों को जेल भेज दिया गया था