5 महीने के बच्चे के साथ डी. ई. ओ. ऑफिस में धरने पर स्कूल शिक्षिका
कोडरमा जयनगर थाना अंतर्गत आर के प्लस टू उच्च विद्यालय लदबेदवा जयनगर में डिपटेशन पर पढ़ाने वाली स्कूल शिक्षिका बेबी सिंह महापात्रा, आज दोपहर 1:00 बजे से डि ई ओ ऑफिस कोडरमा, में धरने पर बैठी हैं।
उसके साथ 5 महीने का दूध मुहा बच्चा का बैठा हुआ है। अपनी मांगों को लेकर ।
शिक्षिका के अनुसार वह अपने मूल विद्यालय यू पी जी प्लस टू उच्च विद्यालय ढाब, जाना चाहती है इसके आलोक में इन्होंने उपायुक्त कार्यालय में लेटर भी दिया है।
वह लेटर उपायुक्त कार्यालय से आदेश संख्या 6753 बी, डी ई ओ ऑफिस कोडरमा के लिए निर्गत किया गया है। 21 /12 /22 को परंतु अभी तक उत्तर के आलोक में जब भी शिक्षिका डी ई ओ ऑफिस जाती हैं ।
उन्हें गोल मटोल जवाब दिया जाता है, कि कार्रवाई प्रोसेस में है । थक हार कर आज दोपहर 1:00 डीसी ऑफिस तथा डी ई ओ ऑफिस कोडरमा को जानकारी देते हुए धरने पर बैठी है ।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका पहले यू पी जी प्लस टू उच्च विद्यालय ढाब में पढ़ाती थी। वहां के प्रधानाध्यापक के साथ कुछ अनबन हुआ था।
इस कारण महिला ने कंप्लेन किया था ।कंप्लेन के आलोक में दोनों टीचर को प्रधानाध्यापक और शिक्षिका को अलग-अलग जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया।
शिक्षिका का कहना है कि मुझे प्रताड़ना के बाद तबादला के रूप में दंड दिया गया जो सही नहीं है। शिक्षिका आगे कहती है कि जब टीचर को वहां से हटा दिया गया है ।तो मुझे मूल विद्यालय में फिर से भेज दिया जाए । लतबेधवा विद्यालय आनेे जाने में सही सुविधा नहीं होने के कारण मेरे 5 महीना का दूध मुहा बच्चा का देखभाल सही से नहीं हो पाता है।
इसके आलोक में जब डी ई ओ अधिकारी से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि पूर्व में शिक्षिका , टीचर पर आरोप लगाकर विद्यालय से हटी और फिर वही जाना चाहती हैं।
कोइ भी काम प्रोसेस से होता है इनका काम प्रोसेस में है । इनका धरना देना गलत है शिक्षिका बेबी सिंह महापात्रा 2 दिन के विशेष अवकाश में हैं जो गलत है ।