कोडरमा जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा अमित कुमार दिलीप मंडल समेत अन्य पुलिस अधिकारियों पर अपहरण के अलावा अन्य विभिन्न अपराधो के आरोपी हैं। माननीय न्यायालय अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कोडरमा के आदेश के लगभग 1 महीना बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा अपहरण, हत्या का प्रयास जैसे संगीन अपराधो के मुख्य आरोपी है। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कोडरमा को भी है, बावजूद अपहरण के आरोपी को जयनगर थाना प्रभारी पद से अभी तक हटाया नहीं गया है।
कोडरमा जिले की जनता के साथ विधि के समक्ष समानता का खुले रूप से प्रशासन द्वारा उल्लघंन किया जा रहा है।
जिन मामलों के अंदर जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा , अमित कुमार , दिलीप मंडल समेत अन्य पुलिस अधिकारी आरोपी है । उसमें 10 साल से ऊपर की सजा है।
जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा द्वारा सहानुभूति बटोरने के लिए रंग अबीर गुलाल शांति समिति बैठक कंबल वितरण मिठाई बटवारा जैसे कार्यों को कर कर खुद चेहरा चमकने की कोशिश की जा रही है। लेकिन मेकअप करके चाहे चेहरा जितना भी चमका ले, मेकअप का रंग उतरने के बाद काला चेहरा दिखेगा ही।
थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा अपहरण तथा हत्या का प्रयास व अन्य अपराधो के मुख्य आरोपी हैं। और हर हाल में ऋषिकेश कुमार सिन्हा को कोडरमा जेल के सलाखों के पीछे जाना ही होगा।
मेकअप के पीछे का काला सच का छोटा सा नमूना नीचे के वीडियो में सुना जा सकता है।