दुमका अंकिता हत्याकांड मामले मे पुलिस ने 112 पेज का चार्जसीट दुमका न्यायलय को सौप दी है। इस बात की पुष्टि दुमका के एसपी अम्बर लकड़ा ने किया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपने अनुसन्धान में आरोपी को सजा दिलाने के लिए प्रयाप्त सबूत जुटा लिया है। आरोपी शाहरुख़ और कांड के मास्टरमाइंड नईम अंसारी उर्फ़ छोटू के खिलाफ सबूत मिले है, जो सजा दिलाने के लिये काफ़ी है।
पुलिस ने यह भी बताया कि इस केस मे दो आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। उनके खिलाफ सभी टेक्निकल, ह्युमन, कैमिकल सबूत के साथ कागजी सबुत मिले है। जिसे न्यायालय को सौप कर त्वरित न्याय की गुहार लगाई गयी है।
गौरतलब है दुमका मे बीते 23 अगस्त की अहले सुबह शाहरुख़ अंसारी नामक एक सरफिरे आशिक ने घर में सोयी हुई अंकिता पर पेट्रोल डाल कर जला दिया था। जिंन्दगी और मौत के बीच झूलती अंकिता को आननफानन मे फूलोझानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने अंकिता की गंभीर अवस्था को देख उसी शाम को बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। इसके बाद दर्द से तड़पती अंकिता ने 28 अगस्त को दम तोड़ दिया।