JSSC news बढ़ती महंगाई के दौर में बेरोजगार युवा सरकारी नौकरी के आस में फॉर्म भरे रहते हैं । झारखंड में सरकारी नौकरी का सिर्फ विज्ञापन से प्रचार होता रहा है। सरकारी नौकरी के फॉर्म के नाम पर सरकार करोड़ रुपए अपने खाते में जमा कर लिए हैं उसे ब्याज भी कमा रहा है परीक्षा की तिथि पर तिथि रद्द हो रही है।
झारखंड के बेरोजगार युवा पिछले वर्ष JSSC के द्वारा लगभग 11000 पदों के लिए नियुक्ति निकाली गई थी । जिसमें लगभग 8 लाख आवेदन भरा गया था । यानी की 1 पद पर 72 दावेदार है।
जिसे बाद मैं नियोजन नीति रद्द होने के कारण परीक्षा रद्द कर दिया गया।
Jssc के द्वारा 14 प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने के बाद सरकारी नौकरी हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को ही सरकारी नौकरी मिल पाएगा।