Niyojan neeti update झारखंड सरकार नियोजन नीति 2021 रद्द होने के बाद जिस तरह बेरोजगार छात्रों ने सड़क पर उतरे उससे वर्तमान सरकार डरी सहमी है।
सत्ता के का डर सता रहा है। जिस तरह से हजारीबाग में 19 दिसंबर को छात्रों का आंदोलन हुआ उससे सरकार को यह डर हो गया है।
वर्तमान सरकार का सोच है की 21 दिसंबर को छात्रों की रैली को नहीं देंगे आंदोलन नहीं करने देंगे। नियोजन नीति के विरोध में विपक्ष का भी छात्रों का समर्थन है ।
21 दिसंबर को प्रस्तावित रैली को रोकने के लिए झारखंड सरकार जगह जगह पर अभ्यर्थियों को रांची पहुंचने से रोका जा रहा है ।
आंदोलन ना हो इसको लेकर के स्टूडेंट यूनियन के छात्र नेता को पुलिस ने रात में ही हिरासत में ले लिया है। हजारीबाग से रांची जा रहे छात्रों को टोल टैक्स पर ही रोक दिया है । अन्य जगहों से रांची जा रहे छात्रों को जगह जगह पर पुलिस ने रोक दिया है। अभ्यर्थी रुके हुए स्थान पर अपना विरोध सरकार के प्रति जाहिर कर रहे हैं।
आजादी की लड़ाई के समय भी अंग्रेजों ने इसी तरह का आंदोलन दबाने का काम किया था। स्वतंत्र भारत में मौलिक अधिकार कभी हनन होगा तो यह तक सही है।