JAC admid card : झारखंड अधिविध परिषद ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध करा दिया है। स्कूल कॉलेज के प्रिंसिपल 30 जनवरी के बाद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को दे सकते हैं।
2023में विद्यार्थी शामिल होंगे
झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक इस साल राज्य के 14 सौ केंद्रों में आठ लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। इस साल मैट्रिक की परीक्षा प्रखंड स्तर पर बनाए गए केंद्रों में ली जाएगी। वहीं इंटर की परीक्षा के लिए अनुमंडल स्तर केंद्र बनाए गए हैं। सभी जिले से परीक्षा केंद्र निर्धारण कर रिपोर्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेज दी गयी है।
इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कम परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। पिछले वर्ष कुल 1936 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। कोविड के कारण पिछले वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ायी गयी थी। इस वर्ष पूर्व की भांति केंद्रों का निर्धारण किया गया है।
मैट्रिक की परीक्षा में सबसे ज्यादा बच्चे
Jac के आंकड़ों के मुताबिक इस साल मैट्रिक की परीक्षा में सबसे ज्यादा बच्चे शामिल होने वाले हैं। मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4.50 लाख और इंटर में 3.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस तरह वर्ष 2023 की मैट्रिक इंटर की परीक्षा में लगभग आठ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक और इंटर दोनों ही परीक्षाओं में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। 14 मार्च से शुरू होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रही है। इस वर्ष सौ फीसदी सिलेबस के आधार पर परीक्षा ली जायेगी। उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अप्रैल में शुरू होगा, जबकि 15 जून तक रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली व इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। कई ऐसे परीक्षा केंद्र भी हैं। जहां मैटिक व इंटर दोनों परीक्षा होगी।
14 मार्च से शुरू होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रही है। इस वर्ष सौ फीसदी सिलेबस के आधार पर परीक्षा ली जायेगी। उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अप्रैल में शुरू होगा, जबकि 15 जून तक रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली व इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। कई ऐसे परीक्षा केंद्र भी हैं। जहां मैट्रिक व इंटर दोनों परीक्षा होगी।