राष्ट्रीय निजी कर्मचारी चयन एजेंसी में नौकरी, 10 जुलाई आवेदन का अंतिम तिथि–

0 minutes, 3 seconds Read

private job राष्ट्रीय निजी कर्मचारी चयन एजेंसी ने विभिन्न पदों पर रोजगार निकाली है। इस रोजगार का आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा। पूरी भर्ती का विवरण फीचर इमेज में है भर्ती कार्यालय का पता कांटेक्ट नंबर जिसके माध्यम से फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भरा जा सकता है और निम्नलिखित है।

कार्यालय

Whatsapp Group

भारत माता चौक नियर कोनार पुल (NH –33)

हजारीबाग झारखंड 880960 2830

विज्ञापन संख्या 2/ 2023 कुल रोजगार 26 है वेतन 15000 से लेकर 20000 तक विभिन्न पदों के लिए है।

See also  कोडरमा के पूर्व उपायुक्त आदित्य रंजन ने नवनियुक्त उपायुक्त मेघा भारद्वाज को दिया पदभार, भावुक क्षण

जिन पदों पर नियुक्ति होनी है उसमें हिंदी कंटेंट क्रिएटर रीडर work-from-home है इंग्लिश कंटेंट क्रिएटर एंड रीडर वर्क फ्रॉम होम आईटी सर्विस योग्यता बीसीए वेब डेवलपर योग्यता बीटेक वीडियो एडिटर योग्यता स्नातक अकाउंटेंट बीकॉम डिजिटल मार्केटिंग स्नातक की आवश्यकता है।

इन सभी पदों के लिए 18000 से लेकर के ₹20000 तक प्रतिमा सैलरी दी जाएगी। आपको बताते चलें कि डिजिटल के दौर में छोटी-छोटी स्किल्स होना अति आवश्यक है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है वहीं परीक्षा शुल्क के रूप में आवेदन का ₹300 लिया जाएगा।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *