गिरिडीह सरिया प्रखंड अंतर्गत घुठिया पेसरा पंचायत में उच्च विद्यालय घुठिया पेसरा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 2 अक्टूबर से किया जाएगा। फुटबॉल टूर्नामेंट घुठिया पेसरा उच्च विद्यालय के मैदान में पिछले 17 वर्षों से प्रत्येक वर्ष गांधी जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित किया जाता है।
उच्च विद्यालय घुठिया पेसरा के आयोजन कर्ता के द्वारा सभी क्षेत्र के टीमों को खिलाड़ियों को आग्रह किया गया है कि इस टूर्नामेंट में आकर भाग लें। अपने विज्ञप्ति में आयोजनकर्ता के द्वारा कहा गया है कि अपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर उच्च विद्यालय घुठिया पेसरा के खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है अतः आप सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेकर अपना कला का प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का उत्साह बढ़ाएं।
पुरस्कार क्या है?
2 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का पुरस्कार इस प्रकार है
1 प्रथम पुरस्कार ₹20000 नगद
2 द्वितीय पुरस्कार ₹15000 नगद
3 तृतीय पुरस्कार जर्सी सेट जो कि आदर्श पब्लिक स्कूल कोरिया टाउन क संचालक कालीचरण के द्वारा दिया जाएगा
4 चतुर्थ पुरस्कार जर्सी सेट उच्च विद्यालय घटिया पसरा के द्वारा दिया जाएगा
5 पंचम पुरस्कार उप मुखिया रेनू कुमारी के द्वारा फुटबॉल दिया जाएगा
6 षष्टम पुरस्कार अजय यादव मंडल अध्यक्ष मुखिया अमनारी पंचायत के द्वारा फुटबॉल पुरस्कृत किया जाएगा।
आयोजन कर्ता के द्वारा पूरे टूर्नामेंट के कुछ नियम और शर्ते हैं जो इस प्रकार के हैं
मैच का शुभारंभ दिनांक 2:10 2022 को घटिया पैसरा में दोपहर 2:00 बजे से होगा एक टीम से खेला हुआ।
खिलाड़ी पुनः किसी दूसरे टीम के में हिस्सा नहीं ले सकता है।
प्रत्येक टीम को अपने प्लेयर का लिस्ट खेल के पहले जमा करना होगा।
खेल के दौरान खिलाड़ी के चोटिल होने पर कमेटी जिम्मेवार नहीं होंगी।
मैदान में रैफरी का निर्णय ना मानकर आपसी झगड़ा करने पर दोनों टीमों को निकाल दिया जाएगा।
फीफा के सभी नियम लागू रहेंगी।
इस टूर्नामेंट के उद्घाटन करता श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी होंगे जो कोडरमा लोकसभा से केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री हैं
2 अक्टूबर 2022 घुठिया पेसरा उच्च विद्यालय टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सांसद महोदय कोडरमा केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी जी , पूर्व विधायक बगोदर नागेंद्र महतो जी होंगे।
विशिष्ट अतिथि
जिला उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि श्री हरिहर मंडल, मुखिया श्री संजय यादव ,पंचायत समिति सदस्य श्रीमती ललिता कुमारी प्रतिनिधि मुकेश यादव, मंडल अध्यक्ष मुखिया श्री अजय यादव अमनारी एवं सभी सांसद प्रतिनिधि।