JPSC news झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के बारे में खबर चल रही है कि वह अपने सिलेबस में बदलाव करेगी। भाषा आधारित सिलेबस में बदलाव की अफवाह गलत है।
जेपीएससी के अंदर नियमावली में जो बदलाव हो रही है वह कुछ दूसरा है। हाईकोर्ट ने जब से 7 वीं से लेकर 10वीं जेपीएससी के मार्क्स को जारी करने के लिए जेपीएससी से कहा है उसी को लेकर जेपीएससी नियमावली में बदलाव होने जा रही है।
सातवीं से दसवीं जेपीएससी के हुए ताना खींची में जेपीएससी की विश्वसनीयता पर धक्का लगा है। इसी को देखते हुए जेपीएससी नियमावली में बदलाव हो रही है।
नियम धारा17(1),18,19,21 में संशोधन की जा रही है। इन संशोधनों के अनुसार जेपीएससी के अंदर पारदर्शी लाने का विचार है।
जिसके अंतर्गत पीटी परीक्षा के बाद ओएमआर शीट को विद्यार्थियों के लिए जेपीएससी वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है।
दूसरा संशोधन के अनुसार रिजर्वेशन पॉलिसी के मध्य नजर किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ओबीसी कोटा से संबंधित है।
साथ ही साथ परीक्षा लेने की पैटर्न के संशोधन की संभावना की जा रही है। ताकि जेपीएससी की विश्वसनीयता बनी रहे। और परीक्षा के बाद कोर्ट का मामला ना हो
जेपीएससी अपनी साख को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। भाषा आधारित जो कुछ भी अफवाह है चल रही है कि सिलेबस में बदलाव होगा।यह बेबुनियाद है। पकड़ भारत की खबर डंके की चोट पर है।
अगर ऐसा कुछ भी बदलाव होगा तो पकड़ भारत आपको सबसे पहले खबर करेगी।
ताजातरीन और विश्वसनीय खबर के लिए पकड़ भारत को सब्सक्राइब करें।