तिसरी प्रखंड अंतर्गत मंसाडीह पंचायत भवन के समक्ष भाकपा माले द्वारा जन पंचायत आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुकर रविदास व संचालन लालू राय नें किया ।
मुख्य अतिथि बतौर धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव ज़ी उपस्थित थे।
मुख्य मुद्दा जन सभा का
पूर्व विधायक राजकुमार यादव नें कहा कि 20 सितम्बर किसान मजदूर अधिकार रैली को सफल करने व बेलवाना से मंसाडीह तक का रोड निर्माण कार्य मांग को लेकर आंदोलन करना है।
रैली में मांग
वृद्धापेंशन,राशन में हो रही लूट के खिलाफ, गरीबों की गैरमजरूआ जमीन हड़पने के खिलाफ और दाखिल खारिज समेत दर्जनों सवालों पर अपनी आवाज़ को बुलंद करने के लिए आगामी 20 सितंबर को तिसरी चलनें और किसान मजदूर अधिकार रैली को सफल करनें का आह्वान किया गया।
क्या कहा पूर्व विधायक ने
पूर्व विधायक ने कहा कि जनता के जन समस्याओं के लिए भाकपा माले हमेशा 365 दिन 24 घंटा लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेगी।
क्षेत्र के अंदर सबसे बड़ी समस्याएं है। ढिबरा बंद होने से लाखों लोगों का रोजगार छिन गया है। लाखों मजदूर ढिबरा चून व बेचकर कर अपना जीवन यापन करते थे।
स्थानीय विधायक और सांसद ने ढ़िबरा के नाम पर लोगों को बरगला कर वोट ले लिए। किंतु आज ढिबरा, रोजी रोटी के सवाल पर इन लोग चुपी साधे हुवे है।
हजारों हज़ार लोग 20 सितम्बर को तिसरी पहुँच कर ढ़िबरा व रोजगार के सवाल पर ऐतिहासिक आंदोलन करेगी।
कौन कौन मौजूद थे कार्यकम में
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी प्रखंड सचिव जयनारायण,सिबन रविदास, नरेश रविदास, तेतर राय, भीमल राय, अलाउदिन अंसारी, सिमन हासदा, रीना देवी,सुनीता देवी, बालेश्वर राणा, मिथलेश राय,नारायण ठाकुर, कैलाश रविदास समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।