केंद्र सरकार जल्दी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे पर कार चलाने पर टोल टैक्स में पॉलिसी नई करने जा रही है। खबर के मुताबिक पॉलिसी लागू होने के बाद हाईवे पर टोल टैक्स की दरें कम हो जाएंगे।
खबर के मुताबिक अगर आप छोटी कार का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बहुत ही जल्द खुशखबरी आने वाली है। सरकार नई टोल टैक्स पॉलिसी में छोटे वाहनों पर टोल की दरें कम करने जा रही हैं। दरअसल छोटे वाहनों से टोल रोड पर कम टूट फुट होती है।
इसके लिए छोटे कारों को फायदा मिल सकता है। नई नीति के तहत दो बातों पर विशेष गौर किया जाएगा। वाहन जितना छोटा होता है उस सड़क पर उतना ही कम दबाव डालता है ।
वही वहां जितना बड़ा होता है सड़कों पर दबाव ज्यादा डालते हैं और उसकी क्षमता भी उतनी ही ज्यादा होती है सड़क को तोड़फोड़ करने के लिए।
यह भी देखे जाति व आवासीय
इसके अलावा पॉलिसी में नया जीपीएस(GPS) आधारित टोल सिस्टम शामिल किया जाने का आसार है। जिसके तहत किसी तरह का वाहन नेशनल हाईवे एक्सप्रेस वे पर कितने किलोमीटर का उपयोग करता है। इसके हिसाब से टोल टैक्स वसूला जाएगा। कुल मिलाकर कहें कि छोटे वाहनों के लिए आने वाले समय में टोल के हिसाब से चांदी होने वाली है या यू कहें फायदा होने वाला है।
सबसे ज्यादा प्राइवेट गाड़ियों को इससे फायदा मिलने वाला है। क्योंकि टोल टैक्स के अगल-बगल कि जितने भी गाड़ी हैं उन्हें बार-बार जाने से टोल टैक्स देना होता था इसे उन्हें अब छुटकारा मिल जाएगा।